PATNA: खुद जांच कीजिये- नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज नालंदा में है. इस यात्रा पर तंज कसते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नालंदा में चलाई जा रही योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसकी जांच कराइये नीतीशजी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी नालंदा आपका जिला है, आपने विकास की गंगा बहा रखी है, चाहे स्कूल हो, अस्पताल हो या नल जल योजना सभी जगहों में भ्रष्टाचार चरम पर है.

कहा कि हस्तिनापुर के गुलामों के बीच से निकलिये और खुद जाकर जांच कीजिये. विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि ज्यादातर भ्रष्टाचार नालंदा जिले में हो रहा है. नल जल योजना नालंदा पूरी तरह से फेल है. कहीं गड्ढा खोदकर तो कहीं पाइपलाइन बिछाकर छोड़ दिया गया है. खुलेआम योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है.
मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के लोगों को बचाने के लिए प्रधान सचिव की आहूति दीः विजय
विजय सिन्हा ने कहा कि 2016 में जब शराबबंदी की गई थी तो उसी साल नालंदा में जेडीयू के लोग पकड़े गए थे, इस आरोप में पार्टी के लोगों को संरक्षण दिया था और तत्कालीन प्रधान सचिव ने इस्तीफा दिया था.उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नीयत साफ नहीं होने का आरोप लगाया है.
नीतीश की तानाशाही रवैया के कारण आरसीपी को पार्टी छोड़ना पड़ाः विजय सिन्हा
विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर स्वार्थ की राजनीति करने का
आरोप लगाते हुए कहा कि सभी साथी का उपयोग कर वे उन्हें छोड़ देते हैं. कहा कि नीतीशजी के अलोकतांत्रिक सोच और
तानाशाही रवैया के कारण आरसीपी सिंह को पार्टी छोड़ना पड़ा. नालंदा के लोग कभी माफ नहीं करेंगे.
बढ़ते अपराध को लेकर भी विजय सिन्हा ने नीतीश पर निशाना साधा है.
उन्होंने कल नालंदा में हुई फायरिंग और पिछले दिनों हुए
हत्या की घटना का जिक्र करते हुए इस पा अंकुश लगाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद
अपराध तेजी से बढ़ा है. इसके लिए बिहार की जनता
कभी माफ नहीं करेगी. विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार
से बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के लिए जवाब मांगा है.
रिपोर्ट: राजीव कमल
- मोदी की गारंटी यानि गारंटी की भी गारंटी, तीन राज्यों में बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत
- माफिया नगरी धनबाद में आतंक के पर्याय अमन का हुआ खतरनाक अंत
- विधानसभा चुनावों की जीत भाजपा के नेता,नीति और नीयत की जीत है: बाबूलाल मरांडी
- खोखा मिला, हत्या हुई, पर हथियार गायब !
- भारत ने 5वें टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 रनों का टारगेट