Leshi Singh ने किया दावा, ‘भारी मतों से जीतेंगे रुपौली विधानसभा’

Leshi Singh

पटना: सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान हुए हिंसा पर तेजस्वी यादव के बयान को लेकर एनडीए के सभी नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सरकार न्याय के साथ काम करती है। बिहार की सरकार भेदभाव नहीं करती है। यहां सबके लिए बराबर कानून है। जब कोई घटना होती है तो पुलिस दोषियों के ऊपर कार्रवाई करती है।

कार्रवाई में बिहार की पुलिस किसी तरह का भेदभाव नहीं करती है। वहीं रुपौली विधानसभा उप चुनाव में जदयू से कालाधर मंडल को प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा समाज से हैं, पंचायत प्रतिनिधि रह चुके हैं। वे रुपौली से बहुमत से जीतेंगे और क्षेत्र का बेहतर विकास भी करेंगे। रुपौली विधानसभा क्षेत्र में हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है।

विधानसभा उप चुनाव में कालाधर मंडल होंगे JDU के उम्मीदवार

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Leshi Singh Leshi Singh

Leshi Singh

Share with family and friends: