Siwan में खुलेआम होता है शराब का गोरखधंधा, सरकारी कार्यालय के समीप ही…

Siwan

सिवान: बिहार में शराबबंदी है, और शराबबंदी कानून को सख्त करने के लिए राज्य सरकार समेत राज्य की प्रशासन अलग-अलग प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार अपने अधिकारियों को शराबबंदी कानून को शक्ति से लागू करने के लिए अलग-अलग दिशा निर्देश भी देते रहते हैं। हैरानी की बात तो तब है जब सीवान में खुलेआम लोग शराब पी रहे हैं।

इतना ही नहीं आपको बता दे कि जिले के जहां वरीय अधिकारी बैठते हैं वहां से महज 300 मीटर की दूरी पर शराब के पैकेट का चादर बिछा हो तो क्या ही बात है। बता दें कि इसके ठीक सामने उत्पाद विभाग का थाना है। इतना ही नहीं उत्पाद विभाग के थाने में भी पटना की टीम ने 2 अगस्त 2024 को छापेमारी की थी जिसमें आरोप लगा था कि उत्पाद विभाग के थाना में लोग शराब पी रहे हैं और विदेशी शराब की तस्करी भी हो रह है।

पूरा मामला सीवान नगर थाना क्षेत्र में स्थित एसडीओ कोर्ट के बगल की है जहां शराब का पैकेट चादर की तरह फैली हुई है। जब हमारे संवाददाता मौके पर पहुंचे तो वहां अगल बगल तस्कर की नजरें बनी हुई थी साथ ही जमीन पर शराब के पैकेट की चादर भी। मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी अधिकारियों के कार्यालय के समीप खुलेआम शराब के पैकेट ऐसे ही नहीं फेंके हुए हैं।

शराब के तस्कर खुलेआम शराब की तस्करी करते हैं और लोग भी खुलेआम शराब का सेवन करते हैं। लोगों में शराब का कारोबार और सेवन करने में किसी भी प्रकार का कोई खौफ नहीं है।

यह भी पढ़ें- Minister Neeraj Bablu ने नीट मामले में राजद पर किया हमला, कहा…

https://youtube.com/22scope

सिवान से उमर इरशाद की रिपोर्ट

Siwan Siwan Siwan

Siwan

Share with family and friends: