रांचीः झारखंड अभिभावक संघ ने अपने आंदोलन के तीसरे चरण में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ ‘हमारी भी सुनो हेमंत सरकार, निजी स्कूल दे रहें हैं दुख आपार’ कार्यक्रम के तहत आंदोलन की घोषणा की। संघ की मांग है। पिछले साल निकाले गए विभागीय पत्रांक 1006 दिनांक 25/06/2020 का शत-प्रतिशत अनुपालन सत्र 2021-22 में भी सुनिश्चित हो, शिक्षण के अनुपात में शुल्क का निर्धारण, शिक्षण शुल्क समिति का गठन और राज्य सरकार प्राइवेट स्कूलों की पिछले 5 सालों की ऑडिट करवाए।
कार्यक्रम के तहत 26 जुलाई को हस्ताक्षर अभियान 27 जुलाई को मौन धरना 28 जुलाई को उपवास 29 जुलाई को हेमंत सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान कार्यक्रम के तहत हवन का कार्यक्रम किया जाएगा।