Lohardaga Breaking-सैलून में बाल कटवा रहे जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Lohardaga- लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरेंगहातु तोरार गांव के एक सैलून में बाल कटवा रहे जमीन कारोबारी नरेश साहू उर्फ सिबु की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार दो से तीन के संख्या में आए मोटरसाइकिल पर सवाल हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने सर में गोली मारी जिससे मौके पर ही नरेश साहू उर्फ सिबू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद लोहरदगा पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर लोहरदगा शहर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर मृतक के दोस्त एवं लोहरदगा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बलराम साहू ने बताया कि नरेश साहू बहुत ही व्यवहारिक आदमी थे। उनका किसी से भी किसी तरह का वाद-विवाद नहीं रहता था।

वही चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बताया कि व्यावसायियों में इस घटना के बाद डर का माहौल है। जिला प्रशासन से मांग सकती है कि इस घटना में उचित कार्रवाई कर हत्या के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

Share with family and friends: