कोयल नदी पुल धंसा – कैरो प्रखंड के हनहट और खरता गांवों को जोड़ने वाला कोयल नदी पर स्थित पुल शनिवार को अचानक करीब 4 फीट धंस गया। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुल धंसने के कारण दोनों गांवों के बीच संपर्क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है।
कोयल नदी पुल धंसा – बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ी:
पुल 2005 में निर्मित हुआ था और यह मार्ग हनहट, खरता, साढ़हाबे सहित कई गांवों के लिए जीवनरेखा माना जाता है। पुल के धंसने से अब न केवल ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई है, बल्कि स्कूल बसें और छोटे वाहन भी नहीं गुजर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से पुल में दरारें आ रही थीं। लेकिन मरम्मत या निरीक्षण नहीं किया गया। अब पुल के एक हिस्से के धंस जाने से बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ गई है।
जल्द पुल मरम्मत कराने की मांगः
घटना की जानकारी मिलते ही कैरो थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से भारी वाहन नहीं ले जाने की अपील की और रेड फीता लगाकर खतरे का अलर्ट जारी किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल की मरम्मत या वैकल्पिक मार्ग निर्माण की मांग की है, ताकि बच्चों की पढ़ाई और दैनिक आवागमन प्रभावित न हो।
रिपोर्टः दानिश रजा
Highlights


