31.9 C
Jharkhand
Monday, May 13, 2024

Live TV

Lok Sabha Election 2024 : ममता का कांग्रेस पर प्रहार- ‘केवल तृणमूल ही इंडी गठबंधन को सत्ता में लाएगी’

कोलकाता : Lok Sabha Election 2024 को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है। सीट बंटवारे पर कांग्रेस की रणनीति की उन्होंने जमकर आलोचना की। ममता ने कहा कि – ‘याद रखिएगा। यह इंडी गठबंधन मैंने बनाया है। इसका नाम भी मैंने ही दिया था जिसे देखकर पीएम मोदी थर-थर कांपते हैं। दिल्ली की सत्ता में आ से मोदी को रोकना है तो बंगाल में गठबंधन के वोट में एक-दूसरे के खिलाफ दया करके सेंधमारी मत होने दीजिएगा। वोट न बिखरे इसलिए तृणमूल कांग्रेस बंगाल से बाहर कहीं नहीं गई और केवल यहीं डेरा डाला है। भाजपा को हर हाल में तृणमूल ही रोकेगी। फिर कहती हूं कि सभी दुम दबाकर भाग भी जाएं तो तृणमूल ही इंडी गठबंधन को सत्ता तक लाने में अगुवा की भूमिका में रहेगी।‘

ममता बनर्जी ने मालदा में दिवंगत कांग्रेस नेता एबीए अब्दुल गनी खान चौधरी के कर्मभूमि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि ‘इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को माकपा से गठबंधन करने के लिए मना किया था। राज्य विधानसभा में उनकी एक सीट या विधायक नहीं हैं, फिर भी उनके लिए लोकसभा में दो सीटें छोड़ने की बात कही थी। लेकिन वो नहीं माने और माकपा के साथ गठबंधन कर सीट शेयरिंग कर वोट बांटने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। मैंने हमेशा कांग्रेस की मदद की है लेकिन उसके बाद भी वे माकपा से तालमेल कर बैठे हैं तो बंगाल की जनता ही बताए कि क्या आपकी ममता माकपा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दे।‘

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles