Loksabha Poll 2024 6TH Phase : 11 बजे तक 27.8 फीसदी वोटिंग के साथ झारखंड देश में दूसरे तो 36.88 फीसदी के साथ बंगाल टॉप पर

झारखंड ने पूरे देश में लोगों को ध्यान आकृष्ट किया है। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक हुए मतदान में 27.80 फीसदी वोटिंग के साथ झारखंड दूसरे स्थान पर रहा।

डिजीटल डेस्क : Loksabha Poll 2024 6TH Phase झारखंड और बिहार समेत देश के आठ राज्यों लोकसभा चुनाव  के छठें चरण के लिए शनिवार को हो रहे मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह है। इस चरण में 11.13 करोड़ वोटर 889 प्रत्याशियों का फैसला करने में जुटे हैं कि इस चरण में से कौन से 58 प्रत्याशी नए संसदीय सत्र में उनके पसंदीदा सांसद होंगे। इसमें झारखंड के वोटरों का उत्साह देखने लायक है। अपने मतदान प्रतिशत के चलते झारखंड ने पूरे देश में लोगों को ध्यान आकृष्ट किया है। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक हुए मतदान में 27.80 फीसदी वोटिंग के साथ झारखंड दूसरे स्थान पर रहा।

केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े में बताया गया है कि मतदान करने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह पश्चिम बंगाल में दिखा है। वहां दिन के 11 बजे तक 36.88 फीसदी वोटरों ने मतदान कर दिया था।
वोटिंग के बाद सेल्फी प्लाइंट पर मतदाता

वोटिंग में यूपी दूसरे और बिहार चौथे स्थान पर

इससे पहले सुबह 7 से 9 बजे तक हुई वोटिंग में झारखंड तीसरे स्थान पर रहा था जबकि यूपी दूसरे और बिहार चौथे पर था। लेकिन उसके बाद मतदाताओं में मतदान के बढ़े उत्साह को लेकर पूरा नजारा ही तेजी से बदल गया। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े में बताया गया है कि मतदान करने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह पश्चिम बंगाल में दिखा है। वहां दिन के 11 बजे तक 36.88 फीसदी वोटरों ने मतदान कर दिया था। तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा जहां 27.06 फीसदी मतदान होने की सूचना पुष्ट हुई है।

इसी क्रम में 23.67 फीसदी वोटिंग के साथ बिहार चौथे स्थान पर रहा। वहां वाल्मीकि नगर में 20.11 फीसदी, पश्चिम चंपारण में 23.84 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 23.10 फीसदी, शिवहर में 25.77 फीसदी, वैशाली में 27.98 फीसदी, गोपालगंज में 22.61 फीसदी, सिवान में 22.42 फीसदी और महाराजंगज में 23.57 फीसदी वोटिंग हुई है।

केंद्रीय चुनाव आयोग के मुताबिक दिन के 11 बजे तक 23.11 फीसदी वोटिंग के साथ जम्मू कश्मीर पांचवें स्थान पर है। इसके बाद हरियाणा में 22.09 फीसदी, दिल्ली में 21.69 फीसदी और ओडिशा में 21.30 फीसदी वोटिंग हुई है।

तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा जहां 27.06 फीसदी मतदान होने की सूचना पुष्ट हुई है।
धनबाद में पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए कतार में लगे एसपी

छठें चरण में कई हिस्सों के बूथों पर ईवीएम में खराबी की मिली शिकायतें

छठें चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान राजधानी दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी, ओडिशा की पुरी सीट पर कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत सामने आई है। राजधानी दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग सुचारू मतदान सुनिश्चित करे। आम आदमी पार्टी की आतिशी ने कहा कि चांदनी चौक का दिल्ली गेट इलाका मुस्लिम बहुल इलाका है जहां पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में लाइन लगी है और पिछले 2 घंटे से ईवीएम खराब है। दूसरी ओर, ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने शिकायत की के ईवीएम मशीन काम नहीं कर रही है और चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि प्रभावित बूथ पर वोटिंग का समय बढ़ाया जाए ताकि जितना समय मशीन काम नहीं की उतना समय टाइम बढ़ाया जाए।

छठें चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान राजधानी दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी, ओडिशा की पुरी सीट पर कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत सामने आई है।
बोकारों में वोटिंग का जज्बा ऐसा भी। व्हील चेयर पर बूथ पर ले जाते परिजन

महबूबा धरने पर बैठीं, ममता ने ईवीएम में हेराफेरी का लगाया आरोप

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि मशीनों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है और कई जगह मशीन काम नहीं कर रही है। इसके बाद महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना किसी वजह के पीडीपी के पोलिंग एजेंट्स को थाने में बंद कर दिया है। कई जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही हैं। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा ईवीएम से छेड़छाड़ कर वोटों में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही थी। साथ ही कहा कि आज बांकुड़ा के रघुनाथपुर में 5 ईवीएम पर भाजपा का टैग लगा हुआ मिला है और चुनाव आयोग तुरंत इस पर गौर करते हुए कार्रवाई करे।

मेनका गांधी ने भी की ईवीएम में खराबी की शिकायत

सांसद और सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने कहा कि 2-3 जगहों पर ईवीएम में दिक्कत है। इन जगहों पर छोटी-छोटी दिक्कतें हैं। कुछ अधिकारियों को खुद ट्रेनिंग नहीं है और यहां तक ​​कि भाजपा के कुछ एजेंट को इस खराबी के कारणों के बारे में मालूम ही नहीं है। दूसरी ओर अलग-अलग राज्यों से ईवीएम खराब होने और छेड़छाड़ होने की शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कहा है कि हर शिकायत पर गौर किया जा रहा है और उचित जांच परख के बाद ही निष्कर्ष के आधार पर जवाब दिया जाएगा।

Share with family and friends: