सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा थाना परिसर के हाजत से प्रेमी ने खिड़की तोड़कर भाग जाने का संगीन मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर थाना क्षेत्र में जहां एक ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रदीप पासवान के नेतृत्व में पुलिस की टीम फरार प्रेमी के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी एक युवक नीतीश कुमार को मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी एक लड़की से फेसबुक से प्यार हुआ। विगत दो साल तक दोनों का प्यार परवान चढ़ा रहा। प्रेमिका बताती है कि हमलोग पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। दोनों प्रेमी-प्रेमिका सुरसंड घूमने गई थी।
लौटने के दौरान बोखड़ा थाना क्षेत्र के भाऊर गांव में दोनों का आपस में विवाद शुरू हो गया। ग्रामीणों ने 112 डायल पर फोन कर थाना को बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इधर, प्रभारी थाना अध्यक्ष द्वारा प्रेमी को हाजत में बंद कर दिया। वहीं प्रेमिका को महिला पुलिस के सुरक्षा में रखा गया। अचानक रात में प्रेमी ने खिड़की और वेंटीलेटर तोड़कर रात्रि का फायदा उठाकर भाग निकला।
यह भी देखें :
इधर, लड़की को पीआर बांड भरवा कर उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। बताते चलें कि किसान भवन में किसी तरह थाना चलाया जा रहा है। जहां जगह के अभाव के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी भवन का निर्माण नहीं किया गया है। जिसे लेकर बोखड़ा थाना में इस तरह की घटना देखने को मिल रही है। पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता बताते हैं कि बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी नीतीश कुमार को ग्रामीणों ने थाना के सुरक्षा में दिया था जहां से फरार हो गया है। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छापेमारी भी जारी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ 4 तस्कर को किया गिरफ्तार
अमित कुमार की रिपोर्ट