क़टिहार: Facebook के माध्यम से प्यार हुआ तो दो बच्चों की मां अपने प्रेमी से मिलने असम से बिहार पहुंच गई। बिहार के कटिहार पहुंच कर दो बच्चे की मां ने अपने प्रेमी के साथ निकाह कर लिया। उधर महिला खोजते हुए असम पुलिस के साथ महिला का पति भी कटिहार पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार असम के ग्वालपारा की रहने वाली एक महिला दिलशाही बेगम को Facebook के माध्यम से कटिहार के बरारी नगर पंचायत के मंटू चौक टाली भट्ठा मुस्लिम टोला निवासी मो तौफीक से प्यार हो गया।
दोनों Facebook के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में थे और लगातार बातचीत करते थे। अचानक महिला ट्रेन से अकेले ही अपने प्रेमी के घर पहुंच गई जहां उसने अपने प्रेमी से निकाह कर लिया और फिर दूसरे दिन कोर्ट में भी शादी कर ली। उधर महिला के घर से भागने के बाद उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और महिला को खोजते हुए असम पुलिस के साथ कटिहार पहुंच गया।
यह भी पढ़ें – Siwan: ‘सजनवा हमर, सखी रंगदार मिलल’, पुलिस की गाड़ी में बनाया रील अब हुआ वायरल
कटिहार पुलिस और स्थानीय नगर परिषद के पर्षद प्रतिनिधि नीरज कुमार यादव उर्फ़ हिटलर यादव की मदद से महिला को बरामद कर लिया। फिलहाल असम पुलिस महिला को अपने साथ लेकर वापस चली गई। महिला के पति ने बताया कि उनका निकाह करीब 15 वर्ष पहले हुआ था। Facebook के माध्यम से प्यार होने के बाद महिला अपने प्रेमी के पास चली आई। उनकी एक 13 वर्ष और दूसरा 9 वर्ष की पुत्री है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- होली में Patna पुलिस मान गई बुरा, कांस्टेबल हुआ लाइन हाजिर तो तेज प्रताप पर…
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट