Dhanbad में आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत मामले में प्रेमी गिरफ्तार, युवती ने 516 बार किया था फोन…

Dhanbad में आदिवासी युवती हत्या मामले में प्रेमी गिरफ्तार, युवती ने 516 बार किया था फोन...

Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में आदिवासी युवती की मौत हो गई थी। पूरे मामले में अनुसंधान के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी सगेन मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रेमी के ऊपर युवती को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगा है।

ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार के तुगलकी फरमान पर भड़के बाबूलाल-JSSC CGL परीक्षा में इंटरनेट बंद करना अव्यवहारिक और हास्यास्पद है… 

Dhanbad : लंबे समय से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग

सिटी एसपी अजीत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवती के परिजनो ने हत्या की प्राथमिक दर्ज कराई थी, लेकिन अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया कि सगेन और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिस दिन उसकी मौत हुई है कुछ घंटे के अंतराल में 516 बार उसने सामान्य के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल किया है।

इस बीच दोनों के बीच व्हाट्सएप और मैसेंजर में कई ऐसे चैट भी बरामद हुए हैं जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि युवती की संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। वही युवक पर उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया लगा है इसी आरोप में उसे जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- JSSC-CGL परीक्षा में यदि गलती से भी कोई गलती करेगा तो-सीएम हेमंत सोरेन का सख्त हिदायत… 

युवती की मौत के बड़ी संख्या में आदिवासियों ने किया था प्रदर्शन

आपको बता दें कि पार्वती मुर्मू मौत मामले में आदिवासी समाज के लोगों ने सड़क जाम किया था और उसकी हत्या के साथ-साथ उसके साथ कुछ बुरा होने आशंका जताई थी। पूरे मामले में झामुमो और भाजपा के बीच राजनीति भी गरमा गई थी। दोनों पार्टियों के द्वारा एक दूसरे के बड़े नेताओं की पुतले भी दहन किया गए थे। लेकिन आज पुलिस की ब्रीफिंग के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—

Share with family and friends: