Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे CM नीतीश, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा का महापर्व चल रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर से चार दिन का चलने वाला महापर्व छठ की शुरुआत हुई थी। कल नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत हुई। आज यानी 26 अक्टूबर को खरना है, वहीं 27 अक्टूबर को डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ पूजा का समापन हो जाएगा।चिराग ने पैर छूकर नीतीश का लिया आशीर्वाद, फिर ले गए घर आपको बता दें कि इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव के बीच समय...

थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने मामले पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का आक्रोश: कहा — “यह गलती नहीं, पूरे स्वास्थ्य तंत्र...

Ranchi: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के चाईबासा जिले में थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को रक्त HIV संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस मामले को “अत्यंत भयावह और अमानवीय लापरवाही” बताया। मंत्री ने कहा कि यह घटना केवल एक चिकित्सीय गलती नहीं, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य तंत्र की विफलता का प्रतीक है। जिन बच्चों की जिंदगी उपचार से बचाई जानी थी, उन्हें लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी ने आजीवन पीड़ा दे दी है। मामले की उच्चस्तरीय जांच होः  मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केवल मुआवजे की घोषणा पर्याप्त नहीं है,...

सांसद सुधाकर का NDA पर जुबानी हमला, कहा- जो RJD छोड़कर गए हैं उन्हें जनता सिखायेगी सबक

कैमूर : बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी बीच बक्सर सांसद सुधाकर सिंह और सासाराम सांसद मनोज राम भभुआ पहुंचे जहां उन्होंने राजद पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। दोनों सांसद भभुआ विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी बिरेंद्र सिंह कुशवाहा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।सुधाकर सिंह का NDA पर करारा हमला, कहा- ये जुमलेबाज लोग हैं कार्यक्रम के दौरान दोनों सांसदों ने एनडीए के प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा। सांसदों ने कहा कि जो प्रत्याशी पहले...

रामायण को लेकर राजद में ‘महाभारत’! जगदानंद और शिवानंद भिड़े

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना : रामायण को लेकर अब राजद में ही ‘महाभारत’ शुरू हो गया है. रामचरितमानस पर राजद कोटे के शिक्षा मंत्री के बयान पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी आपस में ही भिड़ गये. दरअसल राजद प्रदेश कार्यालय में शरद यादव के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया.

इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सहित कई नेता मौजूद रहे. सभी ने शरद यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. उसके बाद पार्टी कार्यालय में ही जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी के बीच प्रो. चंद्रशेखर के बयान पर बहस शुरू हो गई. इस बीच शिक्षा मंत्री ने कहा ‘मैं अपने बयान पर अटल हूं’.

jagdanand singh1 22Scope News

‘कचड़े को साफ करना जरूरी’

जगदानंद सिंह ने कहा कि रामायण में बहुत अच्छी बता है, लेकिन उसमें कचड़ा भी है. उस कचड़े को साफ करना पड़ेगा, जिसका जिक्र चंद्रशेखर ने किया है. देश में इस बयान की निंदा नहीं हो रही है, लेकिन गंदे लोग इसकी निंदा कर रहे हैं. वहीं बगल में बैठे शिवानंद तिवारी ने जगदानंद सिंह के बयान पर कहा उसमें कुछ शब्द हीरा मोती भी है, तो कुछ गंदगी भी है. जिस तरह से मोती निकालने के बाद सिर्फ कचरा रह जाता है, वैसे ही रामायण, गीता में हीरे जैसे शब्द रहने चाहिए और कचरा जैसे शब्द को फेंक देना चाहिए.

शिवानंद तिवारी ने संत परमहंस को बताया नकली साधु

जीभ काटने पर इनाम घोषित करने वाले संत परमहंस को शिवानंद तिवारी ने नकली साधु बताया. उन्होंने कहा प्रो. चंद्रशेखर को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन जीभ काटने पर इनाम घोषित करने वाले नकली साधु पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. यहां राम कण-कण में व्याप्त है. ये कहना कि नफरत फैलाने वाला ये ग्रंथ है तो ये कहीं से भी उचित नहीं है.

रामायण: प्रो. चंद्रशेखर के बयान से राजद ने किया किनारा

शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर कोई ये कहे कि सिर्फ रामायण घृणा फैलाता है तो मैं व्यक्तिगत रूप से इस बयान के साथ नहीं हूं. प्रो. चंद्रशेखर के बयान पर उन्होंने कहा पार्टी के अंदर ये विचार हुआ कि राजद इसका समर्थन नहीं करेगी. हम भी इस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इस पर एक बैठक होनी चाहिए और उस मीटिंग में तेजस्वी यादव भी रहें. इस बैठक में और तय होना चाहिए कि सभी का क्या राय है.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Related Posts

चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे...

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा का महापर्व चल रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर से चार दिन का चलने...

कांग्रेस ने पहले फेज के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों...

पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने आज यानी 26 अक्टूबर को थोड़ी देर पहले पहले चरण के चुनाव के लिए अपने स्टार...

PM मोदी 2 नवंबर को आएंगे पटना, करेंगे रोड शो, तैयारियों...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे। इस दौरान पूरे शहर में...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel