मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दिवाली धूमधाम से मनाई गई. जहां सभी घाट देवालय के साथ घर और मंदिर दीये से जगमगा उठा, तो वही बाबा नगरी बाबा गरीब नाथ धाम में बाबा का महाश्रृगार किया गया.
संध्या समय को देव दीपावली के रूप में 4100 सौ दीप जलाकर बाबा गरीब नाथ का पूजन किया गया. कोलकाता और दिल्ली से आये रंग बिरंगे फूल मालाओं से बाबा का महाश्रृंगार और विशेष आरती की गई. मंदिर के महंत पंडित अभिषेक पाठक करोना महामारी से बाबा गरीबनाथ जल्द से जल्द पूरे देश को निजात दिलाने की कामना की.
रिपोर्ट : विशाल