दिल्लीः गांधी जयंती के अवसर पर स्टैंड एन्ड स्ट्राइड एनजीओ की ओर से पालम द्वारका समूह की 25 मैथिलानी सखियां मिथिला रवाना हुई. यह समूह मैथिल भाषा- संस्कृति, मिथिला अक्षर, नृत्य, सिलाई-कटाई, मिथला के लघु उद्योग पर काम करता रहा है.
संगठन की संस्थापिका आरती झा ने बताया कि पालम द्वारका समूह में 129 मैथिलानी सखियां हैं. सभी सखियों की छोटी-छोटी राशि और सहयोग से सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है. सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी इस समूह की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है. आने वाले दिनों में समूह की गतिविधियों में विस्तार करने की योजना पर विचार किया जा रहा है, इसकी रुप-रेखा भी तैयार की जा रही है.
इस समूह की संचालिका रीता झा और राधा झा है. जबकि नित्या पाठक, वर्षा, नमिता चौधरी,मोनी,मीरू, कंचन, अपराजिता, वृषभानु, प्रिया,माला, वंदना, शीलू, रीता,राधा, सुनिता का सहयोग और योगदान भी समय-समय पर मिलता रहा है.