Highlights
पटना : बिहार सहित राजधानी पटना में गुरुवार को भारी बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ वो शुक्रवार को भी पूरी रात जारी रहा। आने वाले चार से पांच दिनों तक बारिश का कहर अभी और देखने को मिलेगा। कई जिलों में रेड अलर्ट जारी है। वहीं पटना के मीठापुर सब्जी मंडी के पास भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा सामने आया है।
आसपास के इलाके में मची अफरा-तफरी
मीठापुर सब्जी मंडी के पास लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क अचानक धंस गई, जिसमें दो गाड़ियां फंस गईं। सड़क धंसने की आवाज और कंपन से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग दहशत में हैं और इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई है। बताया जाता है कि तीन साल पहले ही ये सड़क बनी थी, जो तेज बारिश नहीं झेल पाई और वाहन का बोझ पड़ते ही टूट गई।
पटना में बारिश से बड़ा हादसा, 10 फिट नीचे धंसी सड़क, 2 गाड़ियां फंसी
सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल इलाके को घेरकर यातायात रोक दिया गया है और राहत कार्य जारी है। दरअसल, शुक्रवार की देर रात से हो रही लगातार बारिश से कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। गली-मोहल्लों में जलजमाव से आम जनता परेशान है। बुडको और नगर निगम के कर्मचारी सुबह से जल निकासी अभियान में जुटे हुए हैं। राजधानी के अलग-अलग इलाकों के लिए क्यूआरटी सक्रिय की गई है।
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी भारी वर्षा होने की संभावना है। इसलिए पश्चिमी चंपारण, कैमूर, गया, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा सीतामढ़ी, शिवहर, सारण, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, शेखपुरा, जमुई और बांका में अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़े : झारखंड Weather Update: 10 अक्टूबर के बाद मानसून की वापसी, दीपावली पर साफ रहेगा मौसम
विवेक रंजन की रिपोर्ट