29.2 C
Jharkhand
Friday, April 26, 2024

Live TV

नौ लोगों को निवाला बना चुका आदमखोर ढेर

Bagaha-आदमखोर ढेर- बिते नौ माह में नौ और पिछले चार दिनों के अन्दर चार लोगों क अपना निवाला बना चुका आदमखोर आखिरकार ढेर कर दिया गया. एसटीएफ जवान ने अपने सधे निशाने से उसे अपना शिकार बना लिया. आज ही इस आदमखोर ने गन्ने की खेत से निकल एक मां बेटे को मौत की नींद सुला दिया था, उसके बाद प्रशासन गोवर्धना थाना क्षेत्र बलुआ गांव में सैकड़ों जवानों को तैनात कर आदमखोर को किसी भी कीमत पर मौत की नींद सुलाने का फरमान जारी किया था.  

आदमखोर ढेर, ग्रामीणों ली राहत की सांस

22Scope News

बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा और एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के गोवर्धना थाना क्षेत्र में ही जमे हुए थें. आदमखोर पर नजर ऱखने के लिए ड्रोन से भी नजर रखी जा रही था.

वन विभाग, एसटीएफ, एसएसबी और पुलिस की तैनाती भी की गयी थी.

आदमखोर को ठिकाने लगाने के लिए नेपाल के चितवन जंगल से विशेषज्ञ को भी बुलाया गया था.

इस पूरी तैयारी के बाद आखिरकार आदमखोर को ढेर करने में सफलता मिली.

यहां यह भी बतला दें कि इस आदमखोर की तांडव के शिकार

ग्रामीणों ने कल प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया था,

ग्रामीणों के द्वारा आदमखोर को मारने की अनुमति देने की मांग की गयी थी,

इसके पहले जिलापदाघिकारी के द्वारा भी वन विभाग को पत्र लिख

आमदखोर को समाप्त करने की मांग की गयी थी,

जिसके बाद ही आदमखोर को मारने की अनुमति दी गयी थी.

कहानी एक बाघ और 156 वर्ष पुराने उसके कब्र की

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles