विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, BCCI की रिव्यू मीटिंग में लिए गए कई फैसले

मुंबई : विश्व कप- बीसीसीआई (BCCI) की रिव्यू मीटिंग मुंबई में हुई.

इस रिव्यू मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए.

साथ ही वनडे वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के वर्क लोड मैनेजमेंट और इंजरी पर प्लान तैयार किया गया.

इसके अलावा बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग में आगामी वनडे विश्व कप के लिए

20 खिलाड़ियों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो टीम इंडिया के हिस्सा होंगे.

अगर कोई खिलाड़ी इंजरी से उबरने के बाद टीम में वापसी करते हैं

तो उन्हें पहले यो-यो टेस्ट के अलावा डेक्सा टेस्ट पास करना होगा.

रिव्यू मीटिंग में क्या-क्या हुआ?

बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में फैसला लिया गया कि युवा खिलाड़ियों के

नेशनल टीम में चयन से पहले घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन को जेहन में रखा जाएगा.

बहरहाल, बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग के बाद बयान जारी किया है.

इस मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के अलावा सचिव जय शाह,

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ मौजूद रहे.

इसके अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण और चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा मौके पर मौजूद रहे.

बीसीसीआई ने बयान में कहा कि खिलाड़ियों की उपलब्धता, वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस पारामीटर पर बात हुई. इसके अलावा आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्लान पर बात की गई.

विश्व कप: बीसीसीआई रिव्यू मीटिंग के अहम फैसले

  1. नेशनल टीम में चयन से पहले युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के आधार पर आंका जाएगा. नेशनल टीम में चयन का आधार घरेलू प्रदर्शन होगा.
  2. यो-यो टेस्ट के अलावा डेक्सा टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा. यो-यो टेस्ट और डेक्सा टेस्ट के दायरे में सभी खिलाड़ी आएंगे.
  3. फ्यूचर टूर प्रोग्राम और आगामी वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर नेशनल क्रिकेट एकेडमी आईपीएल टीमों के साथ काम करेगा. खासकर, ऐसे खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी, जो आईपीएल 2023 का हिस्सा होंगे.
Share with family and friends: