भगवान भास्कर और छठी मईया सभी की मनोकामना करें पूर्ण- मुख्यमंत्री हेमंत
रांची : झारखंड में उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही
लोकआस्था के महापर्व छठ संपन्न हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर
ट्वीट कर कहा कि उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का
महापर्व छठ पूजा का आज समापन हुआ है. श्रद्धा, समर्पण, प्रेम और एकता का यह पर्व
आप सभी के जीवन में खुशियां लाये. भगवान भास्कर और छठी मईया आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें.
लोगों में देखा गया उत्साह
रांची के हरमू गंगानगर छठघाट पर भी छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
इस दौरान छठव्रतियों के साथ-साथ आम लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
महापर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया.

सुबोधकांत सहाय और सीपी सिंह ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य
वहीं पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय और बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने भी छठ घाट पर पहुंच भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान दोनों नेताओं ने छठी मइया से राज्य और देश के लोगों के लिए सुख, समृद्धि और आरोग्य प्रदान करने की कामना की.

उदीयमान सूर्य: सूर्य मंदिर में रघुवर दास ने किया हवन
झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट पर अपने पूरे परिवार के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस दौरान सूर्य मंदिर प्रांगण में स्थित हवन कुंड में रघुवर दास ने हवन भी किया.
गायिका इंदू सोनाली की टीम ने भजन गाकर भक्तों को किया मंत्र मुक्त
महापर्व छठ के मौके पर जमशेदपुर के सूर्य धाम मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका इंदू सोनाली की टीम ने भजन गाकर भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया. कार्यक्रम में पूर्व सीएम रघुवर दास और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की.
नहाय-खाय के साथ शुक्रवार को शुरू हुई सूर्य उपासना के चार दिवसीय इस महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ जो रविवार की शाम अस्ताचलगामी और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ संपन्न हो गया.