मुंगेर : मुंगेर जिला का ऐतिहासिक किला जहां जिला प्रशाशन द्वारा ना देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहा है। वहीं रविवार करीब साढ़े सात बजे दक्षिणी किला का पिछला हिस्सा एकाएक टूटकर गिरने लगा। गनीमत यही रही जिस वक्त किला का एक हिस्सा टूट कर गिरा उस वक्त कई व्यक्ति किला गेट से पार कर चुके थे। किला क्षतिग्रस्त को लेकर कई समाजसेवी द्वारा क्षतिग्रस्त किला को मरम्मती को लेकर कई बार जिला प्रशाशन से कहा गया। लेकिन जिला प्रशाशन द्वारा क्षतिग्रस्त किला की मरम्मती तक नहीं कारवायी गई।
सुबह जब कई लोग कष्टहरणी गंगा घाट स्नान कर घर जा रहे थे तभी किला का पिछला हिस्सा एकाएक टूटने लगा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह जब हमलोग कष्टहरणी गंगा घाट स्नान कर जब घर जा रहे तभी किला का पिछला हिस्सा एकाएक टूटने लगा। उन्होंने कहा कि जिस समय घटना हुई उस वक्त हम किला गेट को पार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अगर 10 सेकंड की भी देरी होती तो बड़ी घटना घटित हो जाती।
यह भी पढ़े : श्रावणी मेले से पहले कांवरियों का जत्था पहुंचा संग्रामपुर, व्यवस्थाओं से संतुष्ट पर कुछ सुधार की उम्मीद…
गौतम कुमार की रिपोर्ट
Highlights