आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा के तहत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, प्रथम विजेता को मिला 5000 का पुरस्कार

गिरिडीह: आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा के अवसर पर बुधवार को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मैराथन दौड़ में कई स्कूली छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता झंडा मैदान से शुरू होकर मधुबन चौक, जिला परिषद, मकतपुर, कालीबाड़ी चौक, अंबेडकर चौक होते हुए पुण झंडा मैदान पहुंची. झंडा मैदान में युवाओं से अंगदान की शपथ दिलाई गई.

नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि अंगदान से ऐसे कई लोगों को नया जीवन मिलता है, जो मौत के करीब पहुंच जाते हैं. मौके पर उन्होंने युवाओं को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि कई सामाजिक संगठनों के सहयोग के कारण फिलहाल ब्लड बैंक में पर्याप्त भंडार है. पर कई बार स्थिति विकट हो जाती है. उन्होंने कहा कि रक्तदान में युवाओं की बड़ी भागीदारी हो तो रक्त की समस्या गिरिडीह में कभी झेलनी ना पड़े.

प्रथम विजेता को मिला 5 हजार

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में इनामी राशि भी रखी गई थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बालिका व बालक वर्ग में प्रथम विजेता को 5000, द्वितीय को 3 व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 2000 का चेक दिया गया. बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर मोहम्मद शादाब, द्वितीय स्थान पर सागर मंडल तथा तृतीय स्थान पर सुमित मंडल रहे.

वहीं बालिका वर्ग में पूनम कुमारी प्रथम, समी मुरमुर द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर पिंकी कुमारी रही. प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 5, 3, 2 हजार का चेक दिया गया. मौके पर डीसी के अलावा सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी मिश्रा, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, रजनी शर्मा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

रिपोर्टः नमन नवनीत

 

Share with family and friends: