देशभर में लोग अपने बिजनेस के Marketing के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं. कई बार लोग इसके लिए सोषल मीडिया का भी सहारा लेते हैं. कभी लोग खुद अपनी वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं और कई बार वो ऐसे अतरंगे कारनामे कर जाते हैं जिससे दूसरे लोग उनकी वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं जिससे उनकी पॉपुलारिटी भी होती है और उनके बिजनेस का मार्केटिंग भी इससे हो जाता है. इस तरह के ट्रिक आज कल लोग बहुत अपना रहे हैं.
Marketing Strategy :
इसी बीच दिल्ली में एक छोले भटुरे के दुकान के मालिक ने कस्टमर को अपनी दुकान की तरफ आकर्षित करने के लिए बहुत ही अजीबोगरीब तरीका अपनाया है. बता दें छोले भटुरे की इस दुकान में लिखा है- छोले भटुरे खाओ, वजन घटाओ, बिमारी दूर भगाओ.दुकान में लगे इस बोर्ड को देखकर लोग दुकान की ओर आकर्षित हो रहे हैं और इस बोर्ट की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया में दुकान की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.