Saturday, September 13, 2025

Related Posts

शादीशुदा प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा

जामताड़ा : एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ा.

इसके बाद घंटों बिजली पोल में बांध दिया. इस दौरान गांव में घंटों हाई वोल्टेज ड्रमा चलता रहा.

मामला जामताड़ा के कुंडहित थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कुंडहित थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ग्रामीणों से ली.

जानकारी लेने के बाद पुलिस ने बंधक बनाए हुए प्रेमी युगल को मुक्त करने को कहा,

लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उचित फैसला नहीं हो जाएगा तबतक दोनों को नहीं छोड़ा जाएगा.

आपत्तिजनक स्थिति में पति को पत्नी ने पकड़ा

जानकारी के अनुसार बनकाटी निवासी धीरेन वागत के 30 वर्षीय पुत्र फडिंग वागती का शंकरपुर गांव के स्वर्गीय लंकेश्वर किस्कु के 29 वर्षीय पत्नी के साथ लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था. मंगलवार की सुबह फड़िंग वागती शंकरपुर गांव आकर अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर अवैध संबंध बना रहा था. इसकी जानकारी फड़िंग की पत्नी शिखा वागती को मिली, वह आनन फानन में उसी जगह पहुंची जहां कुकर्म हो रहा था. उसने देखा कि दोनों आपत्तिजनक स्थिति में है.

विरोध करने पर पत्नी के साथ की मारपीट

जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसका पति उस पर टूट पड़ा और मारपीट करने लगा. जिस कारण वह घायल हो गईं. इस घटना की सूचना फंडिंग के पिता को मिला तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी पुत्रवधू को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु कुंडहित अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं ग्रामीणों दोनों प्रेमी युगल को पोल में बांधकर धुनाई भी किया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही थी कि इन दोनों को मुक्त करके पुलिस के हवाले कर दिया जाए, ताकि पुलिस उचित कार्रवाई कर सके. पुलिस ने मामले को शांत कराने के बाद प्रेमी युगल को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त कराया. बता दें कि शंकरपुर निवासी लंकेश्वर किस्कु काफी दिनों से बीमार थे. जिसके बाद साल 2019 में उनकी मौत हो गई.

रिपोर्ट: उज्जवल

विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाना सरकारी शिक्षक को पड़ा भारी

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe