Friday, September 26, 2025

Related Posts

विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

मोतिहारी : मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनी पंचायत के वार्ड नंबर-11 रामपुर मानोरथ गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान काजल कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में रामपुर मानोरथ निवासी उमाशंकर पंडित के पुत्र कंचन कुमार से हुई थी। काजल मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के पंटकी गांव निवासी मोहन पंडित की पुत्री थी।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

कंचन की यह दूसरी शादी थी और काजल उनकी दूसरी पत्नी थी

बताया जाता है कि कंचन कुमार की यह दूसरी शादी थी और काजल उनकी दूसरी पत्नी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मृतका की सास शारदा देवी का कहना है कि बहू का किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बातचीत होती रहती थी। शादी के महज 15 दिन बाद ही वह मायके चली गई थी और करीब डेढ़ माह बाद ससुराल लौटी। इसके बाद भी विवाद बढ़ा और मामले को लेकर पंचायत बैठकी भी हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे।

प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है – पताही थानाध्यक्ष

पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। क्योंकि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और मृतका के मायके पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़े : नवविवाहिता की गला दबाकर की हत्या, पति गिरफ्तार, ससुराल वाले फरार

सोहराब आलम की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe