रांची : षड्यंत्र के शिकार हेमंत – झारखंड में सियासी संकट के बीच झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो
ने कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) षड्यंत्र के शिकार हुए है.
हालांकि सरकार की सेहत पर कोई खतरा नहीं है. संख्या बल हमारे पास है.
वहीं जेएमएम प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि आज शाम तक सभी पार्टी विधायक रांची पहुंच जाएंगे.
पार्टी हर परिस्थिति के लिए तैयार है. सरकार को 50 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
सरकार को किसी प्रकार की कोई संकट नहीं है.
खनिज संसाधन की लूट के लिए हेमंत सोरेन जिम्मेदार- रघुवर दास
उधर, बीजेपी नेता रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सत्ता में आते ही
जल, जंगल, जमीन और खनिज संसाधन को लूट रहे हैं.
इस पूरे कारनामे के लिए हेमंत सोरेन जिम्मेदार है. राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के लिए हेमंत सोरेन जिम्मेदार है.
पूरे परिवार ने खनन लीज लिया है.
षड्यंत्र के शिकार हेमंत – हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश
चुनाव आयोग की ओर से झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) को
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की खबर सुर्खियों में है.
इस बीच झारखंड सीएमओ (CMO) की ओर से कहा गया है कि चुनाव आयोग या
फिर राज्यपाल से इस संबंध में कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ है.
झारखंड सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया है कि सीएम को कई मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि
चुनाव आयोग (ECI) ने झारखंड के राज्यपाल को एक रिपोर्ट भेजी है,
जिसमें उनके विधायक के तौर पर सदस्यता को रद्द करने की सिफारिश की गई है.
सीएमओ को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है.
झारखंड के राज्यपाल ने क्या कहा?
रांची पहुंचे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने चुनाव आयोग की ओर से नोटिस दिए
जाने की खबर को लेकर अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी हेमंत सोरेन की कोई जानकारी नहीं आई है.
इस संबंध में मेरे पास कोई आदेश नहीं आया है.
हेमंत सोरेन पर क्या लगा है आरोप
हेमंत सोरेन पर झारखंड के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए खनन पट्टा खुद के और अपने भाई
को जारी करने का आरोप लगा है. सीएम हेमंत सोरेन पर लाभ के पद पर होने के आरोप लगे थे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित खनन लीज मामले में चुनाव आयोग में सुनवाई पूरी हो चुकी है.
बीजेपी का आरोप है कि हेमंत सोरेन ने अवैध रूप से अपने नाम खनन पट्टा आवंटित किया.
बीजेपी ने उन्हें विधायक के तौर पर अयोग्य ठहराए जाने की मांग की थी.
रिपोर्ट: शाहनवाज
Highlights