नई दिल्लीः महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द – तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता संसद ने
खत्म कर दी। सांसद पर रिश्वत लेकर सवाल पूछने का आरोप था। जिसके बाद आज लोकसभा में आचार
समिति की रिपोर्ट सदन में पेश की।
करीब आधे घंटे की चर्चा के बाद लोकसभा ने आचार समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। इस रिपोर्ट में सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।
संसद सदस्यता खत्म होने के बाद महुआ मोइत्रा ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है, फिर भी कोर्ट ने ये आदेश दिया क्योंकि मोदी सरकार के लिए अडानी ग्रुप महत्वपूर्ण है।
महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द – 500 पेज की रिपोर्ट
लोकसभा की आचार समिति ने 500 पेज की रिपोर्ट बनाई है। इस रिपोर्ट में संसद की गरिमा को बचाने व राष्ट्रीय सुरक्षा को महत्व देने के लिए कई अहम सिफारिशें की गई है।
महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द – जाने क्या था मामला
सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में रिश्वत लेकर अदाणी ग्रुप के खिलाफ कारोबारी हीरानंदानी को लाभ पहुंचाने के लिए सवाल पूछने का आरोप लगा था। जिसके बाद हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा को रिश्वत देने की बात स्वीकार कर ली थी।
सांसद महुआ ने भी खुद ये बात स्वीकार की थी कि उन्होंने इस मामले में सवाल पूछने के लिए पोर्टल से जुड़ी अपनी आईडी और पासवर्ड शेयर किये थे।