खगड़िया : खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने घर पर छापेमारी करते हुए अवैध अग्नेयास्त्र के निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों को बरामद किया है। पुलिस ने शंभू शर्मा और प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया है। दोनों का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। सभी पहलुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी है।
Highlights
बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, ईंट भट्ठा पर एक मजदूर की गोली मारकर हत्या
खगरिया में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, रेप, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला खगड़िया से सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला और इन लोगों ने चिमनी भट्ठा पर काम रहे एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दिया। मृतक का पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के जेरा मौरावां निवासी राम किशुन के 61 वर्षीय पुत्र शंकर लाल के रूप में हुई है। हालांकि शक के आधार में दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। घटना के पीछे का वजह रंगदारी टैक्स बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Patna पुलिस को बड़ी कामयाबी, सोने-चांदी के साथ नगद बरामद, दो गिरफ्तार…
यह भी देखें :
राजीव कुमार की रिपोर्ट