केजरीवाल को मारने की साजिश – ईडी पर मंत्री आतिशी का गंभीर आरोप

केजरीवाल को मारने की साजिश

नई दिल्ली : केजरीवाल को मारने की साजिश – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर गुरूवार शाम को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने गंभीर आरोप मढ़ा। कहा कि ईडी ने न्यायिक हिरासत में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के आहार को लेकर कोर्ट में झूठ बोला है। कहा है कि वह चीनी वाली चाय पी रहे हैं और आम व मिठाई खा रहे हैं जो कि पूरी तरह से झूठ है। इतना झूठ बोलने के लिए ईडी को भगवान से डरना चाहिए। सीएम केजरीवाल रोजाना 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं। वह बीते 30 साल से शुगर के मरीज हैं लेकिन न्यायिक हिरासत में जेल प्रशासन ने उन्हें इंसुलिन नहीं लेने दे रहा है जबकि उनका शुगर लेवल 300 तक पहुंच चुका है।

जेल में सीएम सिर्फ कृत्रिम स्वीटनर ले रहे – आतिशी

मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में केवल कृत्रिम स्वीटनर ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईडी ने कोर्ट में कहा कि सीएम केले खा रहे हैं। कोई भी डॉक्टर आपको बता देगा कि डायबिटीज के रोगियों को केला या कोई टॉफी या चॉकलेट अपने पास रखने के लिए कहा जाता है क्योंकि शुगर के स्तर में गिरावट जीवन के लिए खतरनाक हो सकती है। ईडी ने यह भी कहा कि केजरीवाल आलू-पूड़ी खा रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि सीएम ने सिर्फ नवरात्रि के पहले दिन ही पूड़ी खाई थी। उन्होंने कहा कि ईडी के बहाने भाजपा सीएम की सेहत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

भाजपा और ईडी सीएम को घर का खाना देने से रोकने की कोशिश में – आतिशी

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोपी की झड़ी लगाते हुए ईडी के साथ भाजपा को लपेटे में लिया। कहा कि ईडी के बहाने भाजपा भी साजिश में जुटी है। वे सीएम को जेल में घर का बना खाना देने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। एक बार जब घर का खाना बंद हो जाएगा तो यह पता नहीं चलेगा कि सीएम को जेल में क्या खिलाया जा रहा है और वह भी कब। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से सीएम का शुगर लेवल 300 से अधिक है लेकिन तिहाड़ जेल अधिकारियों ने उन्हें इंसुलिन देने से इन्कार कर दिया है। सीएम को घर में बने खाने की आपूर्ति बंद कर उन्हें मारने की साजिश है।

तिहाड़ से यूपी के डासना जेल में शिफ्ट किए जाएं केजरीवाल – मनोज तिवारी

दूसरी ओर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि वह जेल में विलासिता की जिंदगी जी रहे हैं। वह मेडिकल जमानत का लाभ उठाने के लिए टाइप 2 मधुमेह होने के बावजूद आम और मिठाई जैसे उच्च चीनी वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं। वह यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं कि वह स्वास्थ्य आधार पर जमानत के लिए आवेदन कर सकें। सांसद तिवारी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल शातिर अपराधी की तरह सोचते हैं और बाते करते हैं और उसी तरह से साजिश करते हैं और उनको राजमहल में रहने की आदलत हैं। दिल्ली की जेलें केंद्र सरकार के अधीन नहीं बल्कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के अधीन आती हैं। इसलिए वह जेल मे बड़ी ठाठ से रह रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि केजरीवाल ऐसी साजिशें न रचें, इसलिए उन्हें तिहाड़ जेल से उत्तर प्रदेश की डासना जेल में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

केजरीवाल को मारने की साजिश

केजरीवाल को मारने की साजिश केजरीवाल को मारने की साजिश
Share with family and friends: