मातृभाषा से समझौता करना मंजूर नहीं- बन्ना गुप्ता
धनबाद : धनबाद, बोकारो समेत पूरे झारखंड में जारी भाषा विवाद पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. धनबाद और बोकारो जिले के स्थानीय भाषाओं की सूची से मगही, भोजपुरी को हटाए जाने के बाद धनबाद पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के तेवर तल्ख दिखे.
Highlights
न्यूज़ 22 स्कोप के द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी भी हाल में मातृभाषा हिंदी एवं मां भारती के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिन्होंने इसे हटाने का काम क्या है वह सुन ले मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं जिस दिन मातृभाषा और मां भारती से समझौता करना होगा उस दिन मैं इस्तीफा देना मंजूर करूंगा. इससे पहले खांटी भोजपुरिया अंदाज में बन्ना गुप्ता ने कहा कि भोजपुरी बोलने और सुनने से मन हरियर हो जाता है. हमें किसी भाषा से कोई बैर नहीं है, हम सभी भाषा का सम्मान करना जानते हैं. मातृभाषा और मां भारती से कांग्रेस कभी समझौता नहीं किया है और ना ही करेगा. उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, और राष्ट्रभाषा से हम समझौता नहीं करेंगे.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
चौंपारण में महुआ चुनने के विवाद में दो पक्षों के बीच भिड़ंत, मुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का आदेश
अब भोजपुरी मगही मंच ने मांगा अलग राज्य, क्या दो टुकड़ों में बंटेगा झारखंड?