बेरमोः राज्य के शिक्षा और मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना को मात देकर एक साल 23 दिन बाद अपने पैतृक गांव अलारगो पहुँचे. पत्नी बेबी देवी और परिजनों ने आरती उतारकर घर में प्रवेश कराया. जगरनाथ महतो ने काली मंदिर, शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और घर में ही मनसा मंदिर में पूजा कर मन्नत मांगी.
इसके बाद गाजे बाजे के साथ रेलवे फाटक से लुपसाडीह,विशुघाट तक 3 करोड़ 98 लाख 60 हजार रुपए के सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे. मौके पर मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के जितने भी जर्जर सड़क है, सभी को बनाने की अनुशंसा कर दी गई है,अभी टेंडर प्रक्रिया में है. जल्द ही 26 हजार पारा टीचर की बहाली की जाएगी. इसके बाद सभी पंचायतों में एक मॉडल स्कूल खोल जायेगा, यहां सरकारी स्कूल के बच्चे भी निजी स्कूल के बच्चों की तरह पढ़ाई कर सकेंगे.
बेरमो मनोज कुमार