Gaya में मंत्री प्रेम कुमार ने पहाड़ों पर ड्रोन से गिराया सीड बॉल

Gaya

गया: गया के ब्रह्मवन के पहाड़ियों पर सूबे के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने अरण्य अभियान के तहत ड्रोन के माध्यम से सीड बॉल गिराया। इस मौके पर डीएफओ शशिकांत कुमार, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अनूप केडिया, डॉ कौशलेंद्र प्रताप सिंह और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने रिमोट के माध्यम से ड्रोन उड़ाया और सीडबल्ल को पहाड़ी के ऊपर गिराया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में सूबे में करोड़ 68 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से करीब 50 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। गया में 27 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है जिसमें 22 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ड्रोन के माध्यम से तकनीकी आकाशीय बीजारोपण के माध्यम से गया, औरंगाबाद और नवादा के पहाड़ियों में हरियाली लाने के उद्देश्य से सीड बॉल गिराया जा रहा है।

वहीं मनरेगा के माध्यम से 9 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 7 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। विभाग के द्वारा 15 सितंबर तक 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा। इस दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने आम जनों से भी पौधरोपण करने की अपील की।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Bapudham Park की हालत है खस्ताहाल, देखरेख के अभाव में बढ़ रहा कचरा

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya

Gaya

Share with family and friends: