पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें बिहार में बेरोजगारी में नंबर वन है, महंगाई में नंबर वन है और भ्रष्टाचार में नंबर वन है। यह आंकड़े हमारे नहीं है। 17 साल से डबल इंजन की सरकार है। हर चीज में जो डबल इंजन की सरकार है, नकारात्मक चीज जिससे जनता को मुक्ति चाहिए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सरकार पर साफ सवाल है। कोई कुछ भी कहता रहे लेकिन आंकड़ों को नहीं झूठलाया जा सकता। जो सच्चाई है वह मैंने रखा है। नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है। नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है। नीतीश कुमार थके मुख्यमंत्री हैं। भाजपा के लोग सत्ता के लोभी हैं। इनको जनता से लेना देना नहीं है, सिर्फ सत्ता में बैठकर मलाई खाना है।
यह भी देखें :
वहीं लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत 11 और आरोपियों पर केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा दबिश बनाए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह मामला नियम के तहत है। अगर किसी मामला में समन करेगा कोर्ट तो उस पर बेल लेना होगा। उन्होंने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है। हालांकि न्यायालय का मामला है, न्यायालय में रखा जाता है।
यह भी पढ़े : Land for Job Case : लालू और तेजस्वी के समन पर फैसला टला, सितंबर में तारीख तय
अविनाश सिंह की रिपोर्ट