हजारीबाग:झारखंड विधानसभा चुनाव के चलते हजारीबाग में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने राज्य में केंद्र सरकार के बड़े नेताओं और मंत्रियों की लगातार रैलियों और प्रचार अभियानों पर सवाल उठाया।
अपने संबोधन में खरगे ने कहा कि बीजेपी नेताओं की इतनी उपस्थिति एक छोटे चुनाव के लिए असामान्य है और उनका एकमात्र मकसद गठबंधन सरकार को गिराकर झारखंड में सत्ता हासिल करना है। उन्होंने कहा, “झारखंड की सत्ता पर बीजेपी का नजरिया जल, जंगल और जमीन पर कब्जा करने का है, न कि यहां के विकास का।
” खरगे ने कहा कि बीजेपी का मकसद आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हटाना है। उन्होंने बीजेपी सरकार को गरीब और आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और अन्य गठबंधन दल ही झारखंड के लोगों के जल, जंगल और जमीन की रक्षा कर सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आदिवासी नेतृत्व को उखाड़ने की कोशिश में कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं।
खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने गरीबों और महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ जनता को वास्तविक रूप में मिल रहा है। उन्होंने बिजली बिल माफी, महिला कल्याण और युवाओं के रोजगार के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों को निभाया है।
उन्होंने मोदी सरकार पर झूठे वादों का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ नौकरियां देने, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालने और गरीबों के हित में काम करने की बात कही थी, लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है। खरगे ने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार ने पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% करने का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर दिया है, लेकिन यह अब तक राज्यपाल के पास लंबित है।
उन्होंने केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव मंजूर न करने के लिए दोषी ठहराया और कहा कि बीजेपी को ओबीसी और आदिवासी वर्ग से केवल वोट लेने में रुचि है, उनके अधिकार देने में नहीं। खरगे ने मोदी सरकार पर संविधान में बदलाव की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के लोग और विपक्ष के नेता ही संविधान की रक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने झारखंड की जनता से गठबंधन उम्मीदवार जय प्रकाश पटेल को चुनने की अपील की और कहा कि गठबंधन सरकार राज्य का विकास और जनता के हक की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। खरगे की इस जनसभा में भारी भीड़ देखने को मिली, जहां उन्होंने गठबंधन सरकार और कांग्रेस के एजेंडे पर जोर देते हुए बीजेपी को झूठे वादों और जनता से किए गए अन्याय के लिए जिम्मेदार ठहराया।