गया : गया जिले के इमामगंज विधानसभा में एक स्कूली कार्यक्रम के दौरान इमामगंज विधायक का दीपा मांझी ने कुछ ऐसा किया की जिससे वे सभी का दिल जीत लिया। बच्चों के गीत संगीत को सुनकर विधायक दीपा मांझी भी खुद को रोक नहीं पाई और माइक थाम कर गीत गाने लगी। उनका यह अंदाज वहां मौजूद बच्चों और अभिभावकों के लिए एक यादगार पल बन गया। विधायिका के गीतों में न केवल मिठास है बल्कि उनमें प्रेरणा और उत्साह भी झलक रहा था।
दीपा मांझी ने कहा कि मेरा गीत संगीत से बचपन से गहरा जुड़ाव रहा है। स्कूल के दिनों में जिला स्तरीय गीत प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेती थी लेकिन आज जब मैं इस स्कूल में पहुंची तो बच्चों को गाता देख मैं खुद को नहीं रोक पाई। उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और गीत संगीत जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेना बेहद जरूरी है। इससे आत्मविश्वास और नई पहचान देते हैं। वहीं इसके लिए सरकार के द्वारा भी खेलकूद को लेकर बढ़ावा दिया जा रहा है। बता दें कि दीपा मांझी पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू हैं और मंत्री संतोष सुमन की पत्नी हैं। हाल ही में उपचुनाव में विधानसभा से जीत हासिल की है।
यह भी पढ़े : उद्योगपति अनिल अंबानी पहुंचे गयाजी, अपने पूर्वजों व माता-पिता का किया पिंडदान
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट