रांची: आरएसएस के प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए आज संघ प्रमुख मोहन भागवत रांची पहुंचेंगे। हर वर्ष आरएसएस के प्रातं प्रचारकाें की वार्षिक बैठक 12 से 14 जुलाई तक रांची में होगी।
यह बैठक हर साल अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद जुलाई में होती है। इसमें प्रांत प्रचारकों के अलावा संघ से जुड़े लगभग 40 सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।
बैठक में संगठन और शाखाओं के कार्यों की समीक्षा होगी। साथ ही आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी। संघ के प्रशिक्षण वर्ग की समीक्षा, आगामी वर्ष की योजना, सर संघचालक के आगामी वर्ष के प्रवास योजना पर चर्चा होगी।
बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये समेत कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।