डिजीटल डेस्क : Pakistan में आमंत्रित मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक बोला – मेरा भारत जाना आसान, वहां से निकलना मुश्किल। भारत के वांटेड जाकिर नाइक को पाकिस्तान में तीन जगहों पर तकरीर (ज्ञान संबंधी भाषण) के लिए बतौर मेहमान आमंत्रित किया है।
इसी क्रम में भारत का जिक्र आते ही जाकिर नाइक ने कहा – ‘भारत जाना तो बहुत आसान है, लेकिन वहां से बाहर निकलना मुश्किल है। जब मैं भारत जाऊंगा तो रेड कॉर्पेट बिछा दिया जाएगा और कहा जाएगा कि अंदर आओ और जेल में बैठो। भारत लिस्ट में नंबर वन आतंकी तो मैं हूं ही’।
2016 में भारत से भागकर मलेशिया गया था जाकिर नाइक
भारत ने इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को कई आरोपों के चलते वांटेड करार दिया है और वो साल 2016 में भारत छोड़ कर मलेशिया चला गया था। इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को पाकिस्तान ने आमंत्रित किया है, जोकि हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहता रहा है।
उस पर भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और भड़काऊ भाषण देने को लेकर यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया था। पाकिस्तान की ओर से मिले न्योते की जानकारी खुद जाकिर नाइक ने दी है।
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्टर शेयर कर जाकिर नाइक ने कहा है कि वह और उसका बेटा शेख फारिक नाइक पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर पाकिस्तान में तकरीर करेंगे।
उसने बताया कि वह और उसका बेटा पाकिस्तान के तीन शहरों में तकरीर करेंगे। वह कराची में 5-6 अक्टूबर, लाहौर में 12-13 अक्टूबर और इस्लामाबाद में 19-20 अक्टूबर को जनता को संबोधित करेगा।
जाकिर नाइक बोला – मेरे ऊपर हैं तमाम इल्जाम लेकिन साबित एक भी नहीं
हाल ही में जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के एक यूट्यूबर के पॉडकास्ट में भारत वापस आने, खुद पर लगे हुए आरोप और पीएम मोदी तक को लेकर बातचीत की।
जाकिर नाइक ने उसी क्रम में कहा कि, -‘मेरे ऊपर काफी इल्जाम लगाए गए हैं, लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हो पाया है। मेरे ऊपर आरोपों की शुरुआत बांग्लादेश के हमले से हुई।
1 जुलाई 2016 में आतंकी हमला हुआ था। उस हमले में 4-5 आतंकी शामिल थे। एक आतंकी मेरे फैसबुक का फॉलोअर था और उसी पर आरोप लगाया गया था कि मुझसे प्रेरित होकर उसने आतंकी हमला किया’।
इसके बाद जाकिर नाइक ने पीएम मोदी को लेकर कहा, अभी तक तो 10 साल उनके बहुत अच्छे थे, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में उनकी लोकप्रियता कम हो गई।
मलेशिया की पूर्ववर्ती सरकार ने जाकिर नाइक को स्थायी निवास की अनुमति
भारत के मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक को मलेशिया में महातिर मोहम्मद के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार ने स्थायी निवास की अनुमति दी थी। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने जाकिर नाइक को लेकर भारत के अनुरोध पर विचार करने का संकेत दिया था।
मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम ने कहा कि – ‘सबसे पहले, यह मुद्दा (भारतीय पक्ष) द्वारा नहीं उठाया गया। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने इसे बहुत पहले उठाया था। वह भी कुछ साल पहले। लेकिन मसला यह है कि मैं एक व्यक्ति के बारे में बात नहीं कर रहा हूं।
मैं उग्रवाद की भावना के बारे में बात कर रहा हूं। एक बाध्यकारी मामले और सबूत के बारे में बात कर रहा हूं जो किसी व्यक्ति या समूह या गुट या पार्टियों द्वारा किए गए अत्याचारों का संकेत देते हों, जो किसी व्यक्ति या समूह या गुट या पार्टियों द्वारा किए गए महापाप को साबित करे’।
मलेशियाई पीएम ने कहा कि – ‘हम आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देंगे। इसको लेकर हमारा रुख स्पष्ट है और हम आतंकवाद के खिलाफ इनमें से कई मुद्दों पर भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस एक मामले की वजह से हमें आगे के सहयोग और हमारे द्विपक्षीय संबंध में गतिरोध पैदा करना चाहिए’।