कोडरमा: रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़ का मलबा, परिचालन बाधित

कोडरमा : रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़- कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड के जवाहर पुल के पास देर रात

रेल पटरी पर पहाड़ का मलबा गिर गया. हालांकि राहत भरी बात यह रही कि

इस घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

इस रेलखंड पर एक पैसेंजर ट्रेन के अलावे कई माल गाड़ियों का परिचालन होता है.

रेल पटरी पर मलबा हटाने का कार्य शुरू

इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पिछले कई दिनों से पैसेंजर ट्रेन रदद् है. इधर रेल पटरी पर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. जिस जगह यह घटना घटी है वह एनएच 31 से काफी करीब है और एनएच 31 के फोरलेन निर्माण में भी पहाड़ काटने का कार्य किया जा रहा है. पिछले साल भी इस रेलखंड पर इसी जगह पहाड़ का मलबा टूट कर गिरा था. फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है. इस घटना में रेल पटरी को आंशिक क्षति होने की संभावना जताई जा रही है.

22Scope News

यहां अक्सर होती रहती है घटनाएं

बता दें कि रेल पटरी और बरही से कोडरमा तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के बीच पहाड़ है. यह भी बताया जाता है कि फोर लेन निर्माण के दौरान जैसे तैसे पत्थर काट लिए गए और इस वजह से पहाड़ से पत्थर का मलबा गिर जाता है. इस वजह से यहां अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती है. पिछले साल भी इसी जगह पर मलबा गिरा था. जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ था. यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उल्लेखनीय हो कि इस रेल पटरी पर कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन के अलावा मालगाड़ियों का भी परिचालन होता है. रेलवे इस समस्या के समाधान में जुटा है.

रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़: पिछले साल भी गिरा था पहाड़ का मलबा

बता दें कि पिछले साल भी इसी पहाड़ से रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरा था. जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित हुई थी. यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस रेल पटरी पर कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन के अलावा मालगाड़ियों का परिचालन होता है.

रिपोर्ट: कुमार अमित

Share with family and friends: