अररिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय कारीगरों के हुनर को लेकर किए गए वोकल फॉर लोकल के आह्वान को लेकर अररिया से बीजेपी के सांसद प्रदीप सिंह सड़क पर उतरे। अररिया के चांदनी चौक सहित बाजार के अलग-अलग हिस्सों में जाकर स्थानीय हुनरमंद कारीगरों द्वारा दैनिक उपयोग में आने वाले सामानों को देखा। साथ ही लोगों से स्थानीय कारीगरों की ओर से निर्मित समानों की खरीददारी की अपील की।
सांसद ने दुकानदारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ लेकर अपने कारोबार को बढ़ाने को लेकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने बाजार से बांस से बने सूप, टोकरी और बढ़ई द्वारा बनाए गए पसनी सहित अन्य समानों की खरीददारी भी की। बता दें कि कुछ दिन बाद बिहार का महापर्व छठ की शुरुआत होगी।
मंटू भगत की रिपोर्ट