पटना: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अभी लगातार जोर तोड़ का सिलसिला जारी है। लोकसभा चुनाव में अपने लिए गठबंधन में जगह तलाश रहे MUKESH SAHANI अब इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए हैं। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को राजद अपने हिस्से की सीट देगी। राजद ने मुकेश सहनी को 3 सीट देने की बात कही है। अब गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट पर वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।
Highlights
ये भी पढ़ें- PATNA में गैस वेंडर हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 5 गिरफ्तार

इस बात की घोषणा करते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन में MUKESH SAHANI का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में बिहार की 26 सीटें राजद के पास जिसमें राजद मुकेश सहनी की पार्टी को तीन सीटें दे रही है। यह सीटें होंगी गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन एक मजबूत गठबंधन है और यह सिर्फ लोकसभा तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि विधानसभा में भी हमारा गठबंधन रहेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos