DHANBAD: धनबाद कोयलांचल की धरती एक बार फिर

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. सोमवार देर रात
सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती में एक शादी समारोह
में जमीन कारोबारी अजय पासवान को अपराधियों ने
गोली मार दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया
गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कार्मिक नगर के रहने वाले जमीन कारोबारी
अजय पासवान बगुला बस्ती में एक शादी समारोह
में शामिल होने गए थे. यहां पर उन्हें पीछे से गोली मार दी गई गोली गर्दन के पीछे लगी और वह अचानक ही जमीन पर गिर पड़े. गोली लगने से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. अजय पासवान को तुरंत ही एसएनएमएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.
अजय पासवान के पार्टनर की भी हुई थी हत्या
बगुला बस्ती की जमीन के लिए अजय पासवान के पार्टनर समीर मंडल की 23 जुलाई 2019 को कार्मिक नगर में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बुगला बस्ती के जय मंगल हजरा पर आरोप लगा था और वह जेल भी जा चुका है. कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर छूट कर बाहर आया था. घटना की सूचना के बाद अजय पासवान के परिजन और शुभचिंतक भारी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.
जयमंगल हजरा पर लगा हत्या का आरोप
इस हत्याकांड में बगुला बस्ती के जयमंगल हजरा का नाम सामने आ रहा है जो अजय पासवान के पार्टनर समीर मंडल हत्याकांड में भी जेल जा चुका है. जमीन के मामले को लेकर अजय पासवान और जयमंगल हजरा के बीच विवाद चल रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं अजय पासवान के परिजनों ने कहा है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक वह बॉडी का डिस्पोजल भी नहीं करेंगे.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सरायढेला थाना प्रभारी वीर कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ तेज कर दी गई है पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.सभी बिन्दुओ पर छानबीन चल रही है.
रिपोर्ट: राजकुमार
- Election Commission SIR Announcement 2025: कल 15 राज्यों में Voter List का Special Intensive Revision घोषित करेगा ECI , CEC Gyanesh Kumar Press Conference
- बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाना है ‘राज्य-प्रायोजित हत्या’ : बाबूलाल मरांडी
- चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे CM नीतीश, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Highlights















