नासिक में दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से 11 की मौत

बस और कंटेनर में हुई जबरदस्त टक्‍कर, पुलिस उपायुक्त ने की पुष्टि

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा हुआ है. प्राइवेट बस और एक

कंटेनर में जबरदस्‍त टक्‍कर हुई, जिसके बाद आग लग गई.

बताया जा रहा है कि हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नांदूरनाका नाम की जगह पर हुआ है.

जानकारी के मुताबिक हादसे में कई लोगों के झुलसने की खबर है.

नासिक पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है.

पुलिस उपायुक्त अमोल तांबे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें कुछ लोगों की मौत हुई है.

अभी मरने वालों की संख्या 11 बताई जा रही है.

यवतमाल से मुंबई जा रही थी बस

नासिक पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार रात एक बस में आग लगने से कम से कम

11 लोगों की मौत हो गई. शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है,

हम अभी भी डॉक्टर की पुष्टि के साथ मौतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी.

बस से टकराया कंटेनर

हादसा उस वक्त हुआ जब धुले से मुंबई जा रहा कंटेनर बस से टकरा गया. आठ से दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायलों को फायर ब्रिगेड ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. ट्रैवल कंपनी के मालिक गुड्डू ने बताया कि स्लीपर बस में करीब 30 यात्री सवार थे. घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नासिक में दर्दनाक हादसा: अहले सुबह की घटना

तड़के नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर होटल मिर्च चौक पर हुए हादसे में एक निजी यात्री बस जलकर खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि आठ से दस लोगों की मौत हो गई. हादसा सुबह 04ः20 बजे हुआ.

इसमें कंटेनर का डीजल फट गया और इधर-उधर फैल गया, वहीं दूसरी ओर बस ने एक अन्य चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी. इसके तुरंत बाद बस में विस्फोट हो गया और उसमें आग लग गई.

हादसे को लेकर पुलिस कर रही है जांच

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि नासिक में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोग बस सवार थे या कंटेनर में बैठे लोग. वहीं, उत्तर प्रदेश के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा हाईवे पर गांव कांकाठेर के नजदीक हुआ है. हादसे में बस में सवार करीब 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए इलाके के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से दो की हालत फिलहाल नाजुक है, उन्हें जिला अस्पताल के रेफर किया दिया गया है. हादसे के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया, पुलिस ने यातायात को सुचारू करने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटाया.

पुराने कार शो रूम में लगी आग, लाखों के नुकसान के आसार

Share with family and friends: