नवादा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने छठ पर्व को लेकर किया ब्रीफिंग

नवादा : नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक ने छठ महापर्व में विधि-व्यवस्था को लेकर नगर भवन में अधिकारियों से ब्रीफिंग किया। इस दौरान जिलाअधिकारी ने कहा कि लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। अधिक भीड़ वाले छठ घाटों पर वॉच टावर एवं नियंत्रण कच्छ की स्थापना की जा रही है।

छठ घाट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस प्राधिकारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रति व्यक्ति की जाएगी। जिलाधिकारी ने योजना बंद एवं समय बाद ढंग से कार्य करने का निर्देश उन्होंने दिया है। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले जगह पर सिविल ड्रेस में पुलिस बल्कि तैनाती की जाएगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रजौली अनुमंडल पुलिस, पकरी वर्मा अनुमंडल पुलिस अधिकारी, नवादा अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद, रजौली अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष कुमार और नवादा अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी इस ब्रीफिंग में मौजूद रहे।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: