IED Blast होने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

नक्सलियों नें पुलिस को रोकने के लिए लगा रखे थे आईईडी बम

चाईबासा. IED Blast होने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत – एक बार फिर गुरूवार के शाम पश्चिम सिंहभूम जिले के

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु में एक IED Blast हुआ है.

इस आईईडी विस्फोट में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है.

घटना टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव स्थित तेनदा जंगल में घटना हुई है.

घटना की पुष्टि एसपी आशुतोष शेखर ने की है. उन्होंने बताया कि एक प्रेशर आईईडी बम विस्फोट हुआ है.

घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी.

लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार को पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची.

शुक्रवार की सुबह जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल की ओर रवाना हुए हैं.

IED Blast होने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि बच्चा अपने अभिभावकों के साथ पत्ता तोड़ने और लकड़ी लाने गया था. इसी दौरान बच्चे का पैर नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईडी पर चला गया. जिससे आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) हो गया और बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

IED Blast होने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

पुलिस अभियान को रोकने के उद्देश्य से पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों ने जगह जगह आईईडी विस्फोटक जमीन में लगाए गए हैं. जिसकी चपेट में आने से आए दिन ग्रामीण घायल हो रहे हैं. कई ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही पशु भी इसकी चपेट में आते रहे हैं. विगत 13 अप्रैल को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाया गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आने से एक पशु की दर्दनाक मौत हो गई थी.

टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ 174 कैम्प स्थापित है कैम्प के द्वारा समय समय पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जाता रहता है.

Share with family and friends: