चाईबासा में नक्सलियों ने किया विस्फोटक से लदे ट्रक पर हमला, चालक को बंधक बनाकर जंगल में ले गए!

चाईबासा: झारखंड के चायबासा से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, हथियारों से लैस 23 नक्सलियों ने एक विस्फोटक लदे ट्रक को लूट लिया है। यह घटना उस वक्त घटी जब ट्रक भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक में डेढ़ टन से अधिक विस्फोटक लदा हुआ था। नक्सलियों ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर वाहन को घने जंगल की ओर ले गए।

इस घटना के पीछे उड़ीसा के राउरकेला इलाके में नक्सलियों की साजिश बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद झारखंड और उड़ीसा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सारंडा जंगल क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों की तलाश में लगातार अभियान जारी है।

पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं और आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है।