Jamtara में NCB गुवाहाटी की दबिश, लाखों रुपए और पिस्टल बरामद, इंटरनेशनल नेक्सस से…

Jamtara में NCB गुवाहाटी की दबिश, लाखों रुपए और पिस्टल बरामद, इंटरनेशनल नेक्सस से...

Jamtara : गांजा तस्करी के मामले में एनसीबी गुवाहाटी की टीम की दस्तक जामताड़ा में पड़ी। जहां एनसीबी और जामताड़ा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य कालीपदो भंडारी के घर से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नगदी, पिस्टल, जिंदा कारतूस और एयर गन बरामद किया गया है। यह मामला इंटरनेशनल नेक्सस से जुड़ा हुआ मालूम पड़ता है।

पूरे मामले का खुलासा एसपी अनिमेष नैथानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। एसपी नैथानी ने बताया कि गुवाहाटी में 1008 किलो गांजा तस्करी करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया था। जिसकी निशानदेही पर एनसीबी की टीम जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र के सूर्यपानी गांव के कालीपदो भंडारी की तलाश में पहुंची थी। एनसीबी की टीम ने जामताड़ा एसपी से संपर्क किया।

Jamtara : 12.80 लाख और 7.6 एमएम की पिस्टल के साथ कई जिंदा कारतूस बरामद

उसके बाद नाला एसडीपीओ और नाला थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम गठित कर कालीपदो भंडारी के घर छापेमारी की गई। जहां से 7.6 एमएम की पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस 5.5 एमएम का एक एयरगन तथा 12 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है। पुलिस की भनक लगते ही कालीपदो भंडारी मौके से फरार हो गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में छापेमारी लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर, रिम्स रेफर 

इंटरनेशनल नेक्सस से जुड़ा हुआ मामला होने की आशंका

इतने बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी से इस बात की संभावना है कि यह इंटरनेशनल नेक्सस से जुड़ा हुआ मामला हो सकता है। क्योंकि यह मात्रा कमर्शियल है। संयुक्त रूप से इस पर जांच की जा रही है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और किन-किन राज्यों में इसको खपाने की तैयारी थी। वहीं कालीपदो भंडारी के नेटवर्क को भी पुलिस खंगालने में जुट गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में जो भी पुलिस की टीम शामिल थी उन्हें पुरस्कृत करने के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा।

Share with family and friends: