NDA प्रत्याशी अजय मंडल ने किया नॉमिनेशन

NDA प्रत्याशी अजय मंडल ने किया नॉमिनेशन

भागलपुर : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है जबकि दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भागलपुर लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी अजय मंडल ने आज जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सैनडिस्क कंपाउंड के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जिसमें सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विकास की गंगा जो बहना आरंभ हुई है लगातार बह रही है। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भी कामों को बताया। वहीं अपने संबोधन में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि हम लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो टास्क मिला है कि देश में 400 सीट लाना है। लेकिन हमलोग सभी दल के लोग मिलकर 400 पार करेंगे और बिहार में 40 सीट एनडीए गठबंधन का होगा।

यह भी पढ़े : अजय मंडल के नामांकन में पहुंचे NDA के दिग्गज नेता

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अजय कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: