बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर एनडीए की बैठक, मंत्रिमंडल के बंटवारे पर हो रही चर्चा

एनडीए की बैठक

Desk. खबर सियासत से है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी डड्डा के आवास पर एनडीए की बैठक हो रही है। इसमें मंत्रिमंडल के बंटवारे के लिए चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें एनडीए के कई बड़े नेता शामिल है।

एनडीए की बैठक

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को नयी सरकार बनाने का न्योता दे दिया है। 9 जून को नयी सरकार का शपथ ग्रहण होगा। इससे पहले आज एनडीए की बैठक हुई। इसमें एनडीए के दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया। इसके बाद सरकार बनाने के लिए एनडीए ने दावा पेश किया है।

लालकृष्ण आडवाणी से मिले नरेंद्र मोदी

एनडीए की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके घर पहुंचे। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी नरेंद्र मोदी मिले। बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा कि NDA का एलायंस सबसे सफल गठबंधन है। ये सत्ता प्राप्त करने का, सरकार चलाने का या कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है। ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फर्स्ट के प्रति कमिटेड समूह है।

पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून के पहले जो लोग (इंडी गठबंधन) EVM को लगातार गाली दे रहे थे, मुझे लगता था कि इस बार ये लोग EVM का अर्थी जुलूस निकालेंगे। लेकिन 4 जून की शाम आते-आते उनको ताले लग गए। EVM ने उनको चुप कर दिया। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को सामने आ गया। इसमें बीजेपी अपने बल पर सरकार नहीं बन रही है। बीजेपी को 240 सीटें ही मिली है, जो बहुमत से 32 सीटें कम है। हालांकि सहयोगी दल मिलकार एनडीए को बहुमत मिल गया है। एनडीए को 292 सीटें मिली है।

Share with family and friends: