Hazaribagh से BPSC परीक्षा को लेकर नया खुलासा……..

Hazaribagh से BPSC परीक्षा को लेकर नया खुलासा........

HazaribaghBPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर नया खुलासा सामने आया है। परीक्षा का पेपर लीक मामले में बिहार सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया है। आपको बता दूं कि इस मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने हजारीबाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग के पेलावल स्थित कोहिनूर होटल से लगभग 270 छात्रों को हिरासत में लिया था।

पेपर लीक मामले में 5 सरगना हुए थे गिरफ्तार

इसके साथ ही साथ इस मामले में पेपर लीक कांड के 5 सरगना को भी हजारीबाग से हिरासत में लिया गया था तथा उनके पास से पेन ड्राइव, परीक्षा के प्रश्न पत्र, प्रिंटर एक बिहार सरकार का वीआईपी पास लगा हुआ स्कॉर्पियो बरामद किया गया था।

22Scope News

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में 200 छात्र होटल में बंद, अब आगे क्या….. 

बता दें कि इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी से 8 से 15 लाख तक रुपए लिए जाने की बात सामने आई थी। इस पूरे घटनाक्रम का केंद्र हजारीबाग था। हजारीबाग का पेलावाल स्थित कोहिनूर होटल था परंतु इस मामले में हजारीबाग में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

मामले में पटना में केस दर्ज हुआ है

इस मामले में हजारीबाग के डीएसपी हेडक्वार्टर से नीरज ने बताया कि पूरी कार्रवाई बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा किया गया था तथा हजारीबाग पुलिस उनका पूर्ण सहयोग कर रही थी एवं इस मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने पटना में केस दर्ज किया है और इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें-Hazaribagh में 250 छात्र क्यों है हिरासत में…… 

साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि कल यानि गुरुवार को भी बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम हजारीबाग आई थी और उन्हें जो इनपुट प्राप्त हुए थे उस आधार पर उन्होंने जांच किया था और इस दौरान भी हजारीबाग पुलिस उनका सहयोग कर रही थी तथा उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही थी। आगे भी अगर बिहार से जांच के लिए आती है तो हजारीबाग पुलिस उनका पूर्ण सहयोग करेगी और उन्हें सुरक्षा मुहैया करावेगी।

Share with family and friends: