Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Nirsa: हैवी ब्लास्टिंग का ग्रामीणों ने किया विरोध, विधायक के खिलाफ भी लगाए नारे

Nirsa: निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देवियाना पंचायत के ग्रामीणों ने सैंकड़ों की संख्या में एकजुट होकर ईसीएल मुगमा एरिया के चापापुर अभिकर्ता कार्यालय समीप पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्रबंधन एवं निरसा विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अरूप चटर्जी हाय-हाय, अरूप चटर्जी मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए।

Nirsa: हैवी ब्लास्टिंग का ग्रामीणों ने किया विरोध

मामले को लेकर जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि चापापुर टू प्रबंधन द्वारा बिना समय के हैवी ब्लास्टिंग कर दी जाती है। इस कारण हमारे घरों में दरारें पड़ गई है। हमने प्रबंधन से हैवी ब्लास्टिंग करने को मना किया, लेकिन प्रबंधन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

इसी कारण हम लोगों ने कल से हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करते हुए हैवी ब्लास्टिंग बंद की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब हम किसी भी कीमत पर हैवी ब्लास्टिंग नहीं होने देंगे।

संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe