Tuesday, July 22, 2025

Related Posts

JDU में निशांत का स्वागत शुरू, पटना में पोस्टर लगा पार्टी ज्वाइन करने…

[iprd_ads count="2"]

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आयेंगे या नहीं इस बात की पुष्टि अब तक आधिकारिक रूप से न तो JDU की तरफ से की गई है और न ही नीतीश कुमार या उनके बेटे की तरफ से। बावजूद इसके 2024 लोकसभा चुनाव के वक्त से ही बीच बीच में निशांत कुमार के राजनीति में आने की बातें उठते रहती है और इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी होती हैं। एक बार फिर होली के ठीक बाद राजधानी पटना में स्थित JDU कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाई गई है जिसमें निशांत कुमार के पार्टी में शामिल होने की बात कही गई है।

पोस्टर में लिखा है कि ‘जनता दल (यू) के लोग करे पुकार, पार्टी में शामिल होइये निशांत कुमार।’ पोस्टर में ऊपर बाएँ तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो है तो बीच में JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और दाएँ तरफ जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की। पोस्टर में मुख्य फोटो के रूप में निशांत कुमार की फोटो लगी है और इसके साथ ही उनके पार्टी में शामिल होने की बात भी लिखी गई है। पोस्टर में निवेदक के रूप में समस्त जनता दल यू परिवार लिखा हुआ है।

यह भी पढ़ें – होली में Patna पुलिस मान गई बुरा, कांस्टेबल हुआ लाइन हाजिर तो तेज प्रताप पर…

वहीं इसके साथ एक और भी पोस्टर लगाई गई है जिसमें निशांत कुमार का स्वागत करने की बात लिखी गई है। यह पोस्टर JDU नेता डॉ अनुकूल सरकार की तरफ से लगाई गई है जिसमें लिखा है कि ‘बंगाली समाज की ओर से इंजीनियर निशांत कुमार जी का हार्दिक स्वागत है।’ इसके साथ ही पोस्टर में निशांत कुमार की फोटो लगाई गई है।

JDU में निशांत का स्वागत शुरू, पटना में पोस्टर लगा पार्टी ज्वाइन करने...

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   होली में Patna पुलिस मान गई बुरा, कांस्टेबल हुआ लाइन हाजिर तो तेज प्रताप पर…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट