पटना : बीजेपी नेता भीम सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि
नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़े के साथ जो हुआ वह सरकार की हठधर्मिता के कारण हुआ है.
सरकार के जिद की वजह से यह सब हुआ. सीएम नीतीश कुमार देर से आए हैं, पर दुरुस्त नहीं आए.
आयोग गठन के बावजूद नहीं हो रहा काम
भीम सिंह ने कहा कि सरकार ईबीसी आरक्षण पर गंभीर नहीं है.
बिहार सरकार अतिपिछड़े के आरक्षण को समाप्त करना चाह रही है.
आयोग का गठन किया गया. पर काम नहीं हो रहा. आयोग के एक महीने बीत जाने के बावजूद आम लोगों से राय सुमारी नहीं कर रही है.
मुसलमानों की कई जातियों को ईबीसी में किया शामिल- भीम सिंह
बीजेपी नेता भीम सिंह ने कहा कि भाजपा चेतावनी देती है कि इसे बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मुसलमानों को आरक्षण मिले इसके लिए मुसलमानों की कई जातियों को ईबीसी में शामिल किया गया. इन सभी को धीरे-धीरे कर ईबीसी में शामिल किया गया. असराफ को आरक्षण दिया गया. आयोग सभी स्टेक होल्डर के साथ बात नहीं कर रही है.
नगर निकाय चुनाव: ब्लैक मेलर है मुकेश सहनी की पार्टी- अजय निषाद
कुड़नी सीट पर बीजेपी सांसद अजय निषाद ने वीआईपी को कैंडिडेट देने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी की पार्टी ब्लैक मेलर की भूमिका में है. वो इधर से नहीं तो उधर से जुगाड़ करते हैं. उन्हें मैदान में उतरने से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा. बीजेपी एकजुट होकर इस उपचुनाव में उतरी है और हमारी ही उम्मीदवार की जीत होगी.
रिपोर्ट: राजीव कमल